Dehradun:राष्ट्रीय युवा दिवस...सीएम धामी ने स्वदेशी संकल्प दौड़ का किया शुभारंभ , युवाओं से किया खास आह्वान - Cm Dhami Flagged Off The Swadeshi Sankalp Run Dehradun News

Dehradun:राष्ट्रीय युवा दिवस...सीएम धामी ने स्वदेशी संकल्प दौड़ का किया शुभारंभ , युवाओं से किया खास आह्वान - Cm Dhami Flagged Off The Swadeshi Sankalp Run Dehradun News

विस्तार Follow Us

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क देहरादून में  स्वदेशी संकल्प दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको नमन किया। इस दौरान सीएम ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं को उन्होंने सम्मानित भी किया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सीएम धामी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत का संदेश देश की मजबूत नींव के लिए युवाओं को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में  भारत विकसित राष्ट्र के संकल्प की ओर अग्रसर है। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी। उन्होंने वोकल फॉर लोकल के संदेश को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें...Uttarakhand: सामने आई एक आराम तलब बाघिन की कहानी...भारतीय वन्यजीव संस्थान ने 10 माह तक किया अध्ययन

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसे अभियान सबको मिलकर आगे बढ़ाने होंगे। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने, अनुशासन अपनाने, शिक्षा-कौशल विकास पर जोर देने तथा राष्ट्र कर्तव्यों का पालन करने का विशेष आह्वान किया।

 

View Original Source